विपिन गुप्ता, जिला ब्यूरो (बरेली)
पूर्व मंत्री श्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने टिकट वापस करने की साजिस को विपक्ष की अफवाह बताया
बरेली लोकसभा 25 क्षेत्र से पूर्व मंत्री श्री छत्रपाल सिंह गंगवार को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है इससे पूर्व आठ बार सांसद रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार यहां के लगातार भाजपा के सांसद रहे हैं कुछ भाजपा नेताओं को छत्रपाल सिंह गंगवार को टिकट मिलना नहीं आ रहा रास कुछ मीडिया में ऐसी भी अफवाह सामने आई की छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कुछ बीजेपी के नेता मेरे साथ नहीं घूम रहे है ना ही चुनाव लड़ा रहे है मैं अपना लोकसभा का टिकट सरेंडर कर दूंगा मीडिया के सामने अपने बात को रखते हुए पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने सारी बातों को सपा की साजिश बता दिया उन्होंने कहा यह विपक्ष की अफवाहें हैं इसमें किसी भी प्रकार का कोई ध्यान ना दिया जाए मैं बड़ी बहुमत से इस बार बरेली लोकसभा जीत रहा हूँ जनता मुझे पूरी तरह से सपोर्ट कर रही है श्री छत्रपाल सिंह गंगवार योगी सरकार में राजस्व विभाग में मंत्री पद संभाल चुके है विपक्ष में सपा से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन को श्री अखिलेश यादव सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मैदान में उतार कर बरेली लोकसभा जीतने की ताल ठोक दी है