बाड़ी से मिला तीन किलो गांजा,आरोपी की निशानदेही पर मास्टरमाइंड भी धराया
अभी हाल के महीनों में दोनो आरोपी जमानत में आये थे बाहर
जमानत में बाहर आये दो आरोपियों को पुलिस ने फिर एक बार गाँजे के तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है,इनमें एक आरोपी के घर के पीछे करींब तीन किलो से अधिक गाँजे की जप्ती भी की गई है।बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी शिवदास पिता रामदास उम्र 40 वर्ष निवासी बल्होड दूसरे मास्टरमाइंड गिरफ्तार आरोपी लवकेश पिता सरस्वती पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी कछौन्हा का गांजा अपने पास रखकर अवैध धंधा चलाता था,मुनाफे का कुछ हिस्सा लवकेश को देता था,पुलिस इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है,और रविवार को सम्मानीय न्यायालय में पेश कर दी है।इस मामले में थाना प्रभारी शरद खम्परिया ने बताया कि एसपी निवेदिता नायडू के निर्देशन एवम एड एसपी प्रतिपाल सिंह और एसडीओपी नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई है,जिसमे दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर सम्मानीय न्यायालय में पेश किया गया है।विदित हो कि ये दोनों आरोपी अभी हाल में जमानत में बाहर आये थे,जिसके बाद से ही ये नशे के अवैध कारोबार में शामिल रहे है,पुलिस लंबे समय से इन दोनो आरोपियों को राडार में रखी थी,मुखबिर की पुख्ता जानकारी पर रेड मारी गई और बड़ी मात्रा में गांजा जपत करने में कामयाबी मिली है।