‘ एडीए को मिले 200 करोड़ ; इन गांव की जमीन पर विकसित होगी कॉलोनी
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ( एडीए ) की महत्वाकांक्षी ग्रेटर अलीगढ़ योजना के विकास अब रफ्तार मिलेगी । वित्तीय वर्ष समाप्त होने से महज 48 घंटे पहले दो सौ करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है । इससे पहले 150 रुपये एडीए को पहले ही मिल चुके हैं । ऐसे में दो चरणों में अब तक 350 करोड़ की राशि एडीए मिली है । एडीए ने खैर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने सात गांव में ग्रेटर अलीगढ़ के नाम से इंटीग्रेटेड टाउनशिप प्रस्तावित की है । 323 हेक्टेयर में विकसित होने वाली इस कालोनी के भूमि पर करीब 700 करोड़ का बजट खर्च होगा । पिछले साल एडीए उपाध्यक्ष ने शासन से आर्थिक सहयोग की मांग की थी । उन्होंने कुल 700 करोड़ रुपये धनराशि की मांग की थी । शासन स्तर से इसके लिए कुल 350 करोड़ की राशि स्वीकृत गई । इसमें से डेढ़ सौ करोड़ रुपये अगस्त में
जारी कर दिए गए ।