Uncategorizedताज़ा ख़बरें

थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक संपन्न हुई

संवाददाता आरिफ अली उत्तर प्रदेश

झांसी थाना समथर में थानाप्रभारी की अध्यक्षता आगामी त्यौहार होली एवं माहे रमजान को लेकर पीस कमेटी बैठक की गई जिसमें कस्बा समथर एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान एवं संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित हुए थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार को भाईचारे एवं अमन चैन के साथ मनाएं थाना प्रभारी ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं जलकल अभियंता एवं लाइट विभाग के जे ई से कहां की लाइट पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए जिससे आम लोगों को परेशानी ना हो मीटिंग में अनुपम श्रीवास्तव पत्रकार सुरेश शर्मा पत्रकार जयपाल गुर्जर जिला उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ झांसी आरिफ अली नगर अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ जहूर अहमद खान तहसील अध्यक्ष मोठ पत्रकार एकता संघ कयूम खान आबकारी ठेकेदार समथर समीम डीलक्स समथर अनीस मंसूरी प्रभाकांत मिश्रा जिला अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ झांसी संजू व्यास समथर पत्रकार बड़ोखरी प्रधान उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!