पहाड़ी (चित्रकूट) 3 माह से मायके में रह रही विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली घटना से परिवार में शोक छा गया।
पहाड़ी थाना अंतर्गत सिकरी सानी ग्राम निवासी आशा देवी पुत्री राजबहादुर कोटार्य का विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व ललित कुमार निवासी अघरोरी थाना विसंडा जिला बांदा के साथ हुआ था उसके दो पुत्र हैं 3 माह पूर्व किसी कारण के चलते आशा देवी अपने मायके में आकर रहने लगी।
तीन माह से मायके में ही थी उसके पिता ने बताया कि सोमवार की सुबह सभी परिजन जब खेतों में फसल काटने गये थे तभी उसने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप सिंह पटेल टीम के साथ पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। बताया कि घटना के कारणों की सही जानकारी नहीं हो पाई है।