खारड़ा से चोटीला तक डामर सड़क का कार्य धीमी गति के कारण आमजन परेशान।
रोहट क्षेत्र की खारड़ा से चोटिला तक डामर सड़क का कार्य चल रहा है करीब 1 वर्ष होने को आया है अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ वह पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है कब तक कार्य चलता रहेगा, कब तक डामर सड़क का कार्य पूर्ण होगा आने-जाने में आम जन परेशान है बीच में डामर सड़क बनी हुई जगह-जगह टूट चुकी है कोई देखरेख वह सुनने वाला नहीं है
2,501 Less than a minute