फागोत्सव का सबसे बड़ा धमाल…
बरसाने के रंग भगवान विश्वकर्मा जी के संग
इस फागुन माह के सबसे बड़े फागोत्सव बरसाने के रंग भगवान विश्वकर्मा जी के संग का आयोजन रविवार को राधा अष्टमी पर हॉस्पिटल रोड स्थितश्री विश्वकर्मा मंदिर में महिला मंडल की ओर आयोजित किया गया।
बरसाने के रंग भगवान विश्वकर्मा जी के संग विशाल फागोत्सव को लेकर महिला मंडल में ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
फाल्गुन मास में प्रति वर्ष शहर के विभिन्न मंदिरों में सामुहिक रूप मास पर्यत इस प्रकार के आयोजन होते रहते हैं।
भगवान विश्वकर्मा के चरणों में गुलाब पुष्प पंखुड़ियां अर्पित करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शगुन का गुलाल टीका सभी के मस्तिष्क पर लगाया गया भजनो के दोरान पुष्प वर्षा के साथ भगवान के समक्ष नृत्य प्रस्तुत किया गया।
ढोलक मजिरे की संगत पर महिला मंडल ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुतिया दी। इसी कार्यक्रम के दौरान श्री विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति मकराना अध्यक्ष श्री रामेश्वर लाल कंवलेचा की उपस्थिति में महिला मंडल के चुनाव हुए जिसमे महिला मण्डल अध्यक्ष प्रेमलता डेरोलिया
कार्यकारी अध्यक्ष मनभरी बोदलिया
कोषाध्यक्ष संगीता बोदलिया को सर्व सहमती से चुना गया। इस अवसर पर सरोज जांगिड़, सीमा जांगिड़ ,आशा जांगिड़, ज्योति जांगिड़, शकुंतला जांगिड़, मंजू जांगिड़,अंजू जांगिड़, कांता जांगिड़, आनंदी जांगिड़, संज शिल्पा, उमा शंकर बोदलिया, पूनम चंद बोदलिया, वेद प्रकाश लदोया, नटवरलाल जांगिड उपस्थित रहे।
0 1 minute read