ताज़ा ख़बरेंनरसिंहपुर

मंत्री श्री सिंह ने किया सिरसिरी से मुआर सड़क मार्ग का शिलान्यास

मंत्री श्री सिंह ने किया सिरसिरी से मुआर सड़क मार्ग का

शिलान्यास
. परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुआर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 188.67 लाख रुपये की लागत से सिरसिरी से मुआर तक 2.20 किमी लंबाई की सड़क का उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह इस सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। इस सड़क के निर्माण होने से बच्चों को स्कूल जाने में सुविधा होगी और ग्रामीणों को इसका बारहमासी आवागमन में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार लोगों के हितों में और सौगात देने वाली है। विकास का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ बनायेंगे। सबको सजग होकर काम करने की जरूरत है। केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों से विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आयेगी।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!