गढ़वा से अखिलेश विश्वकर्मा रिपोर्ट बंदे भारत लाइव टीवी
सगमा से:
सगमा प्रखंड अंतर्गत घघरी गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक कुमार पिता विष्णु चंद्रवंशी की सगमा सोनडीहा मुख्य पथ परलगे परिवहन इंडिकेट पिलर में मोटरसाइकिल से सीधे टक्कर से गंभीर रूप से घायल. यह घटना करीबन दिन शुक्रवार की 5:00 बजे की है. ग्रामीणों की जानकारी के मुताबिक प्रखंड के ही कटहर कला गांव अपने ननिहाल श्यामलाल चंद्रवंशी एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर दीपक कुमार अपने घर घघरी जा रहा था इसी क्रम में सोनडीहा गांव में परिवहन इंडिकेट पिलर मैं सीधे टक्कर इस दौरान दीपक कुमार को गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया छोटा-मोटा चोट लगी है.इस दौरान सोनडीहा पूर्व मुखिया पति दशरथ बैठा दिलीप यादव, बबलू ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों की सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल बंशीधर नगर भेज दिया गया।