गढ़वा से अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट बंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
बंशीधर नगर से
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को धुरकी मोड़ स्थित कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अमर राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में पार्टी द्वारा आयोजित न्याय यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया.बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में न्याय यात्रा के तहत कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की बैठक कर झारखंड सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे.बैठक में आवश्यकतानुसार पंचायत स्तर पर नुक्कड़ सभा भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया.बैठक में झामुमो के केंद्रीय कमिटी सदस्य सूर्यदेव मेहता,जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान,अनुज दुबे,प्रखंड प्रभारी अमरनाथ पांडेय,जिला उपाध्यक्ष(क्रीड़ा मोर्चा)चंदन पांडेय,प्रखंड सचिव सुरेश शुक्ल,विनय कुमार ठाकुर,मुकेश कुमार सिन्हा,सभी पंचायतों के प्रभारी पर्यवेक्षक, पंचायत अध्यक्ष, सचिव,वरिष्ठ कार्यकर्ता व सम्मानित सदस्य उपस्थित थे.