गुमलाझारखंड

छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला द्वारा आगामी दिनांक 18 फरवरी 2024 को वार्षिक तेली महा जतरा सह सामूहिक विवाह का कार्यक्रम

गुमला

छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला द्वारा आगामी दिनांक 18 फरवरी 2024 को वार्षिक तेली महा जतरा सह सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे सेएवं महाजतरा का कार्यक्रम अपराह्न 12.30 बजे से निर्धारित किया गया है । वार्षिक तेली मा जतारा में समाज की मुख्य मांग है कि *दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांचो जिला रांची खूंटी सिमडेगा गुमला लोहरदगा में निवास करने वाले तेली जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मे शामिल करो एवं राजनीतिक भागीदारी में समाज को हक एवं अधिकार दो।* सामूहिक विवाह हेतु वर वधु की सूची तैयार कर ली गई है , काम से कम 21 जोड़ा गरीब ,अनाथ एवं असहाय कन्याओं का सामूहिक विवाह किया जाना सुनिश्चित है ।वार्षिक तेली जतरा में आने वाले विभिन्न प्रदेशों से अतिथियों का आमंत्रण दिया जा चुका है और उनके द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने की सहमति जताई है । वार्षिक तेली महाजतरा में छोटानागपुरिया व्यंजन का खास प्रबंध किया गया है सभी जनता से अनुरोध है कि झारखंडी पकवान पुवा ,धूत्तू मड़वा ,रागी का लड्डू, मुरही लाडू एवं पिठा जैसे तमाम व्यंजन की व्यवस्था सुलभ रहेगी ,आकर इसका मजा लीजिए ।वार्षिक तेली महाजतरा में झारखंड एवं झारखंड से बाहर के नागपुरी कलाकार द्वारा बेजोड़ सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति किया जाएगा । जिला समिति द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है इस बार का वार्षिक तेली महाजतरा में 50000 की संख्या में स्वजातीय बंधु झारखंड एवं विभिन्न राज्यों से कार्यक्रम में भाग लेंगे ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक ,जिला अध्यक्ष, महासचिव एवं जिला कार्यकारी समिति के पद धारक, महिला पदाधिकारी, प्रखंड के पदाधिकारी एवं गांव स्तर के महिला संगठन भी सुनियोजित तरीके से कार्य का संपादन कर रहे हैं। जतरा के सफल संचालन के बैठक में संयोजक राधामोहन साहू, जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू, महासचिव शिवचरण साहू, उपाध्यक्ष लीलांबर साहू ,बहरा ओहदार,कल्याण साहू ,मीडिया प्रभारी हफिंदर साहू ,प्रदेश प्रवक्ता कलिंदर साहू ,कार्यालय मंत्री शैलेंद्र साहू ,जिला सचिव लालमोहन साहू एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!