सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयास से गोवा एक्सप्रेस का बुरहानपुर स्टेशन पर स्टॉपेज होगा शुरू।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल दिखाएंगे हरी झंडी, खंडवा बुरहानपुर के अप डाउनर्स को होगा लाभ।
खंडवा। सांसद ज्ञानेश्वर की मांग को मानते हुए रेल मंत्रालय ने गोवा एक्सप्रेस का ठहराव बुरहानपुर करने का परिपत्र जारी किया है। गोवा एक्सप्रेस के बुरहानपुर स्टेशन पर ठहराव से खंडवा और बुरहानपुर के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। प्रवक्ता सुनील जैन और मध्य रेल क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के लगातार मांग और प्रयासो के चलते ट्रेन संख्या 12779/80 निजामुद्दीन वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस का ठहराव की बुरहानपुर स्टेशन पर मंजूरी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। सांसद पाटिल लंबे समय से इस ट्रेन के ठहराव के लिए जद्दोजहद कर रहे थे लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देकर यहां ठहराव देने में रेल विभाग असमर्थता जता रहा था। लेकिन सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बार बार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ठहराव के लिए अड़े हुए थे । आखिरकार उनके प्रयासों से ठहराव की मांग मंजूरी कर ली गई हैं। इस ट्रेन के बुरहानपुर ठहराव से खंडवा और बुरहानपुर के बीच अप डाउनर्स जिसमें विद्यार्थी ,व्यापारी वर्ग, शासकीय, अशासकीय कर्मचारियों का आना जाना सुविधाजनक होगा।
शुक्रवार ( 30 जनवरी)को दोपहर 1.30 बजे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर स्टेशन पर ट्रेन के आगमन पर लोको पायलट,ट्रेन मैनेजर का स्वागत कर हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल द्वारा रेल मंत्री एवं अधिकारियों से मिलकर कई ट्रेनों का स्टॉपेज बुरहानपुर और खंडवा में करवाया है,
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त कर कहा है कि गोवा एक्सप्रेस के बुरहानपुर में ठहराव से खंडवा बुरहानपुर के अप डाउनर्स को अधिक सुविधा मिलेगी। साथ ही बुरहानपुर जिलेवासियों को पुणे, वास्को डी गामा, भोपाल निजामुद्दीन की प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन की सुविधा मिलेगी।











