ताज़ा ख़बरें

कोतवाली पुलिस ने अवैध विस्फोटक फैक्ट्री का किया भंडाफोड

20 लाख रुपये कीमत का भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ 2000 कि.ग्रा. जप्त

कोतवाली पुलिस ने अवैध विस्फोटक फैक्ट्री का किया भंडाफोड
20 लाख रुपये कीमत का भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ 2000 कि.ग्रा. जप्त
मौके से खंडवा पासिंग एक पिकअप वाहन एवं स्कूटी जप्त
अवैध विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
खंडवा, 27 जनवरी 2026
खण्डवा शहर में हो रही अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राजेश रंघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे व प्रशिक्षु आईपीएस श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण आर्य एवं टीम द्वारा विशेष मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया|
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण आर्य थाना कोतवाली स्टाफ के साथ रात्रि गस्त में क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सम्यक गोल्ड कॉलोनी, सिहाड़ा रोड खण्डवा के एक सुनसान मकान (क्लब हाउस) में कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री एकत्र कर विस्फोटक पदार्थ बना रहे हैं तथा उसे पिकअप वाहन से परिवहन करने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशानुसार टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, किंतु मौके से अवैध विस्फोटक पदार्थ से भरी एक बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP 12 ZJ 1627 तथा एक स्कूटी क्रमांक MP 12 MQ 6011 बरामद की गई| पिकअप वाहन एवं क्लब हाउस की तलाशी में भारी मात्रा में विस्फोटक सुतली बम एवं विस्फोटक बनाने की सामग्री बरामद की गई। कुल जब्त विस्फोटक पदार्थ का वजन लगभग 2000.95 किलोग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। बरामद सामग्री में सुतली बम, बारूद, रंग, सुतली, ट्रे, ड्रम, टब, गत्ते की पट्टियाँ एवं अन्य उपकरण शामिल हैं। संपूर्ण सामग्री को विधिवत जप्त कर थाना कोतवाली मे वाहन चालकों एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/2026 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवं 288 बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया|
जप्त सामग्री –
01. पिकअप वाहन क्रमांक MP 12 ZJ 1627
02. स्कूटी क्रमांक MP 12 MQ 6011
03. विस्फोटक पदार्थ सुतली बम एवं विस्फोटक बनाने की सामग्री बारुद, रंग, सुतली, सुतली
के बंडल, गत्ते की पट्टिया कुल वजन लगभग 2000.95 किलोग्राम|
04. विस्फोटक पदार्थ बनाने की सामग्री की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये|  पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा थाना कोतवाली की टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की गई|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!