
26 जनवरी को सिवनी जिले में रहेगा #शुष्क_दिवस
सिवनी / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शीतला पटले द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा-24 के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार 26 जनवरी 2026 को सम्पूर्ण सिवनी जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
इस दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, एफ.एल.-3, एफ.एल. -3(ए), एवं आर डब्ल्यू एस-1 तथा देशी-विदेशी मदिरा भण्डारण से मदिरा का विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।













