ताज़ा ख़बरें

*आनंद उत्सव के अंतर्गत पत्रकार 11 बनाम निगम 11 क्रिकेट मैच संपन्न*

खास खबर

*आनंद उत्सव के अंतर्गत पत्रकार 11 बनाम निगम 11 क्रिकेट मैच संपन्न*
खण्डवा//आनंद उत्सव 2026 के अंतर्गत  जिमखाना ग्राउंड में पत्रकार 11 एवं नगर निगम 11 के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य अधिकारियों, पत्रकारों एवं कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द, खेल भावना एवं सकारात्मक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।

मैच में नगर निगम 11 की ओर से उपयुक्त श्री एस.आर. सितोले ने कप्तानी की, जबकि पत्रकार 11 टीम का नेतृत्व श्री राजू पटेल द्वारा किया गया। टॉस जीतकर पत्रकार 11 टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए निगम 11 को 56 रनों का लक्ष्य दिया। निगम 11 की ओर से श्री राकेश ललित ने उत्कृष्ट गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी निगम 11 की टीम की शुरुआत श्री सपन जैन एवं श्री एस.आर. सितोले द्वारा की गई। श्री सितोले ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और जीत की दिशा स्पष्ट की। इसके बाद श्री विकास ने आक्रामक एवं सटीक बल्लेबाजी करते हुए निगम 11 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंततः निगम 11 टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर मैच अपने नाम किया।

इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों ने खेल भावना के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता की और दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को आनंद उत्सव के अंतर्गत आगे भी ऐसे आयोजनों में सहभागिता करने का संदेश दिया गया।

नगर निगम प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि सुबह 7 बजे से निगम 11 टीम का अगला मैच कलेक्टरेट 11 टीम के साथ आयोजित किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!