
नए साल पर मंदिर दर्शन से लौट रही महिला का मंगलसूत्र लूटा, सीसीटीव्ही में कैद हुए बदमा
पिछोर।
जिले के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़ कस्बे में नए साल के दिन महिला से मंगलसूत्र लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। धाय महादेव मंदिर में दर्शन कर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम आसपुर निवासी जूली लोधी पत्नी लोकपाल लोधी नए साल पर धाय महादेव मंदिर में दर्शन के लिए आई थीं। दोपहर करीब 1:30 बजे दर्शन के बाद जब वह घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले में पहना एक तौला वजनी सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और मौके से फरार हो गए। उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे महिला मदद के लिए शोर मचाती रह गई।
घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति को सूचना दी और दोनों खोड़ चौकी पहुंचे, जहां लूट की शिकायत दर्ज कराई गई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों बदमाश बाइक सहित स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान और तलाश की कार्रवाई तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला ने चांदी के आभूषण भी पहने थे, लेकिन बदमाशों ने केवल मंगलसूत्र पर ही हाथ साफ किया।
इस संबंध में खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।













