उत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बरें

गोरखपुर में गैंगस्टरों पर अब तक की सबसे बड़ी चोट

100 गैंगस्टर केस, 439 अपराधी चिह्नित, 13.08 करोड़ की संपत्ति जब्त

संवाददाता दिव्य प्रकाश सहजनवां गोरखपुर।
जनपद गोरखपुर में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक की सबसे निर्णायक और सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पूरे जनपद में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत 100 अभियोग दर्ज कर 439 शातिर अपराधियों को चिह्नित किया गया है।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में अपराधियों की अवैध कमाई पर भी सीधा प्रहार किया गया। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुल ₹13,08,11,246 (तेरह करोड़ आठ लाख ग्यारह हजार दो सौ छियालीस रुपये) की संपत्ति जब्त की गई है। यह कार्रवाई माफिया, संगठित गिरोहों और अपराध की कमर तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
थाना स्तर पर चला ऑपरेशन क्लीन
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जनपद के लगभग सभी थानों में गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई की गई।
सबसे अधिक गैंगस्टर केस थाना गीडा (10 केस, 42 अभियुक्त) में दर्ज किए गए। वहीं रामगढ़ताल (7 केस, 47 अभियुक्त), खोराबार (7 केस, 31 अभियुक्त), कैंट (7 केस, 32 अभियुक्त) और पिपराइच (6 केस, 27 अभियुक्त) में भी बड़ी संख्या में अपराधियों को शिकंजे में लिया गया।
इसके अलावा कोतवाली, राजघाट, शाहपुर, गुलरिहा, चिलुआताल, चौरीचौरा, गोला, बेलघाट, खजनी, सिकरीगंज समेत अन्य थानों में भी गैंगस्टर एक्ट के तहत निरंतर कार्रवाई की गई।
अपराधियों को साफ संदेश
गोरखपुर पुलिस की इस मुहिम से साफ संदेश दिया गया है कि अब अपराध नहीं, कानून चलेगा। माफिया और संगठित अपराधियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर जब्ती की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में भी गैंगस्टर, माफिया और अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जनपद को अपराधमुक्त बनाया जा सके

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!