
बीजापुर जिले में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर आयोजित तीन दिवसीय हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का समापन बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से किया गया। हड़ताल के अंतिम दिन जिले भर के स्वामी आत्मानंद सेजेस विद्यालयों की ओर से फेडरेशन अध्यक्ष जाकिर खान को समर्थन पत्र सौंपा गया।
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता-
रमेश चौहान
यह कार्यक्रम जिला सचिव मनीष जैन व उपाध्यक्ष सूर्यकांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने समर्थन पत्र के माध्यम से अपनी जायज मांगों को प्रमुखता से रखते हुए सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने, समय पर वेतन भुगतान, कार्य परिस्थितियों में सुधार तथा शासन द्वारा पूर्व में किए गए वादों को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण लंबे समय से लंबित है, जिससे उन्हें कार्य करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस उपेक्षा से कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।
फेडरेशन अध्यक्ष जाकिर खान ने सभी सेजेस विद्यालयों सहित जिले के समस्त कर्मचारियों का समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आंदोलन कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए है और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, संघर्ष जारी रहेगा।
कार्यक्रम का समापन पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया।









