
69वी SGFI खो खो प्रतियोगिता जबलपुर में 23 से 28 दिसंबर तक संपन्न होगी।
खण्डवा//विद्या भारती मालवा प्रान्त के मार्गदर्शन में 69वी SGFI खो खो प्रतियोगिता जबलपुर में 23 से 28 दिसंबर 2025 तक संपन्न होने वाली है जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज विद्यालय से सिमरन पटेल व सुजाता पटेल खंडवा मध्यक्षेत्र मध्यप्रदेश से विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगी।इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल,सचिव श्री रविन्द्र जी बंसल,कोषाध्यक्ष श्री ओम जी दशोरे,खण्डवा विभाग के विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी लववंशी,संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर,प्रधानाचार्य श्री दिलीप जी सपकाले,श्री राधेश्याम जी चौहान,खेल आचार्य श्री नर्मदा प्रसाद चौहान सहित विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।










