
खंडवा में सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना एक नाबालिग को भारी पड़ गया, रील के जुनून में जान पर बन आई।

रील और सेल्फी के पल भर के शौक के लिए अपने जीवन को दांव पर ना लगाये, ,,सुनील जैन,,
खंडवा शादी में शामिल होने खंडवा आए खरगोन के नाबालिग ने मालगोदाम क्षेत्र में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर रील बनानी शुरू कर दी। इसी दौरान वह रेलवे की 25 हजार वॉट की ओवरहेड हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि
करंट लगते ही नाबालिग बुरी तरह झुलस गया और मालगाड़ी से नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल नाबालिग को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया। घायल नाबालिग खरगोन जिले का रहने वाला है, जो खंडवा में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था। शादी छोड़कर वह मालगोदाम पहुंचा और मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी और वीडियो बना रहा था। यह पूरा मामला खंडवा के मालगोदाम क्षेत्र का है। समाजसेवी सुनील जैन सभी युवा एवं आम जनों से अनुरोध किया कि सोशल मीडिया के लिए सेल्फी और रील बनाने मैं पूरी तरह से सतर्कता रखें जिससे कोई बड़ी घटना ना हो जिससे हमारी जान खतरे में आ जाए। पल भर के शौक के लिए जीवन बर्बाद ना करें।










