
शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेने आज महापौर संजय पाण्डे अपनी टीम के साथ निकले थे। इस दौरान उन्होंने तकनीकी अमले से कहा कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का बारीकी से परीक्षण किया जाए तथा कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। शनिवार सुबह नगर निगम का अमला भगत सिंह वार्ड, वीर सावरकर वार्ड, चंद्रशेखर आजाद वार्ड एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाउन हॉल) पहुंचा। निरीक्षण के दौरान महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, राणा घोस, संग्राम सिंह राणा, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, पार्षदगण, कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, हेमंत श्रीवास सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

महापौर संजय पाण्डे ने अपनी टीम के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाउन हॉल) में चल रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभागार को नया स्वरूप देने के उद्देश्य से किए जा रहे कार्यों की प्रगति देखी और कार्यपालन अभियंता, इंजीनियर, सब इंजीनियर एवं संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

महापौर संजय पाण्डे ने कहा टाउन हॉल शहर की सांस्कृतिक पहचान है। हम इसे नए स्वरूप में विकसित कर रहे हैं ताकि जगदलपुरवासी बेहतर सुविधाओं के साथ इस ऐतिहासिक सभागार का उपयोग कर सकें। हमारा प्रयास है कि मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण हो और यह स्थल पुनः शहर की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बने। उन्होंने आगे बताया कि सभागार में आवश्यक मरम्मत, संरचनात्मक सुधार, आंतरिक उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसे निर्धारित मानकों के अनुसार पूरा किया जाएगा।

इसके पश्चात निगम का दल चंद्रशेखर आजाद वार्ड पहुंचा, जहां प्रस्तावित पुलिया निर्माण कार्य के संबंध में स्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं लालबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के भीतर स्थित शासकीय खाली पड़ी भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। महापौर ने बताया कि इस पार्क की देखरेख कॉलोनीवासियों द्वारा की जाएगी। इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसके पदाधिकारी एवं सदस्य ही पार्क के संचालन एवं संरक्षण की जिम्मेदारी निभाएंगे। महापौर ने स्पष्ट किया कि नगर निगम का उद्देश्य शहर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सुव्यवस्थित एवं टिकाऊ विकास सुनिश्चित करना है, ताकि आम नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिल सकें।











