
सरकार की उपेक्षा से नाराज कर्मचारियों ने मोदी की गारंटी लागू करने के वादों के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा घोषित 03 दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल दिनांक 29, 30, 31 दिसंबर 2025 को शत प्रतिशत सफल करने में कर्मचारी संगठनों ने कमर कस ली है।

बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड संयोजक संजय चौहान और विकासखंड तोकापाल संयोजक जोगेंद्र सिंह कश्यप तथा विकासखंड लोहंडीगुड़ा संयोजक उमाशंकर ठाकुर के नेतृत्व में विकासखंड बकावंड,तोकापाल तथा लोहंडीगुड़ा के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील, जनपद, कृषि, उपस्वास्थ केंद्र,पशु चिकित्सा आदि विभिन्न कार्यालय के कर्मचारी तथा स्कूल के शिक्षकों की गेट मीटिंग लेकर 03 दिवसीय अवकाश आंदोलन का फॉर्म भरवाया गया और सभी कर्मचारी व शिक्षकों को दिनांक 29, 30 एवं 31 दिसंबर 2025 को अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर जगदलपुर में आने के लिए प्रेरित किया गया।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर जिला संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता तथा वर्ष 2019 से महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने की मांग सहित 11 सूत्रीय मांग ।मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए किए जा रहे 03 दिवसीय हड़ताल में जाने के लिए सभी कर्मचारी शिक्षक भारी संख्या में जुड़ते जा रहे हैं।

कुल मिलाकर तीन दिवसीय आंदोलन से स्कूल, ऑफिस के ताले भी नहीं खुलेंगे ना ही सरकारी वाहन चलेंगे। कार्यालय के प्यून एवं वाहन चालकों ने शुक्रवार 26.12.2025 की शाम को हीअपने कार्यालय और शासकीय वाहन की चाबी सौंपने का निर्णय लिया है।











