ताज़ा ख़बरें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद

बडौद आगर मालवा से संजय जैन की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव दंपतियों को दिया

आशीर्वाद
रिपोर्टर संजय जैन बडौद आगर मालवा
551 जोड़ों के निशुल्क सामूहिक विवाह के ऐतिहासिक और भव्य आयोजन पर विधायक श्री गहलोत को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ.यादव आगर-मालवा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए

आगर मालवा 14 दिसंबर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगर मालवा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 551 जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ.यादव रविवार को आगर मालवा में आयोजित निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में इंदौर से वर्चुअली शामिल हुए और वर वधु को आशीर्वाद दिया । साथ ही निःशुल्क सामूहिक विवाह के ऐतिहासिक और भव्य आयोजन पर विधायक श्री मधु गहलोत और उनके परिवारजनों को बधाई दी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगर मालवा में आज से पूर्व ऐसा भव्य आयोजन नहीं हुआ है। 551 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन के लिए विधायक श्री गहलोत के साथ ही सभी दूल्हा-दुल्हन, परिजन और रिश्तेदार भी बधाई के पात्र हैं जिनके द्वारा फिजूल खर्च को छोड़कर सामूहिक विवाह के संस्कार को अपनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको सामूहिक विवाह का संस्कार अपनाना चाहिए जिसमें सबको फायदा होता है फिजूल खर्च नहीं होता है, सब एक साथ एकत्र होते हैं, जिससे सबको एक अच्छा संस्कार मिलता है।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने हाल ही में वैवाहिक बंधन में बंधे विधायक गहलोत के पुत्र मोहित सिंह गहलोत और पुत्रवधु को बधाई और आशीर्वाद दिया। उन्होंने पुत्र श्री मोहित सिंह गहलोत से अपेक्षा जताई कि वे अपने पिता के समाजसेवा कार्य को आगे बढ़ायेंगे। मुख्यमंत्री ने यह जानकर खुशी व्यक्त की कि विधायक श्री मधु गहलोत अब तक 10 हजार बेटियों के विवाह में सहयोग कर चुके हैं। उन्होंने इस शुभ आयोजन के लिए विधायक एवं दादा नर्सिंग फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बैजनाथ की धरती पर आज का आयोजन अत्यंत भव्य आयोजन है । जिसमें वर वधु को अच्छे से वैवाहिक सामग्री भी प्रदान की जा रही है। आगामी समय में भी आगर जिला ऐसे ही कीर्तिमान रचेगा।
सामूहिक विवाह स्थल पर विधायक श्री मधु गहलोत के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना बाई चौहान, जिला अध्यक्ष श्री ओम मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निलेश जैन पटेल अन्य जनप्रतिनिधि तथा विशाल संख्या में नागरिक और ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!