ताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

*सिंगारपुर सड़क मार्ग पर गिर रहा बिजली का खंभा दे रहा किसी हादसे को निमंत्रण*

मंडला जिले की खास रिपोर्ट

*सिंगारपुर सड़क मार्ग पर गिर रहा बिजली का खंभा दे रहा किसी हादसे को निमंत्रण*

एडिटर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश

मण्डला। मंडला जिले कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सिंगारपुर-चुभावल मार्ग के किनारे लगे झुकते जा रहे बिजली पोल से किसी भी समय हादसे का खतरा है। इससे विद्युत सप्लाई हो रही है। यह एक गंभीर समस्या है। जिसका समाधान जल्द से जल्द किया जाना जनहित में होगा।सामाजिक कार्यकर्ता पी. डी. खैरवार ने क्षेत्रीय जनता की ओर से विद्युत विभाग के अधिकारियों से अपील की है,कि खम्हरिया की ओर जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे सिंगारपुर में ही राजेश झरिया और मत्था झरिया के मकान के पास एक बिजली का खंभा झुककर गिरने की कगार पर आ गया है। इस समस्या का समाधान जल्द करते हुए चालू सड़क मार्ग के ऊपर ही झुकते जा रहे पोल को सुधारा जाए। इससे जनसुरक्षा को खतरा टल सकता है, और किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सकता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!