ताज़ा ख़बरें

उत्कृष्ट विद्यालय में जादू नहीं विज्ञान है प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

खास खबर

उत्कृष्ट विद्यालय में जादू नहीं विज्ञान है प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

खंडवा।। जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 9 दिसंबर मंगलवार को रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में संपन्न हुआ ,प्रतियोगिता में प्रत्येक विकास खण्ड के चयनित पांच विद्यार्थियों को प्रदर्शन करना था। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस इस प्रतियोगिता में कुल 22 विद्यार्थियों के द्वारा सहभागिता की गई। विद्यार्थियों ने रोचक तरीके से अभिनय द्वारा अंध विश्वास और बाबाओं द्वारा किए जाने वाले चमत्कारों के पीछे के वास्तविक वैज्ञानिक पक्ष को समझाया । निर्णायक के रूप में डॉ प्रेमांश दूधे सहायक प्राध्यापक एस एन कॉलेज एवं डॉ समीर दीक्षित सहायक प्राध्यापक शास पॉलीटेक्निक खंडवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय
श्रीमति संगीता सोनवाने, ए डी पी सी रमसा , भूपेंद्र सिंह चौहान उत्कृष्ट प्राचार्य ने किया।कार्यक्रम में श्री बी बी गाठिया,श्रीमति समीक्षा थरपाल ,राजेश भंगाले ने सक्रिय सहयोग दिया।
समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी द्वारा विद्यार्थियों को समाज में व्याप्त अंधविश्वासों और चमत्कारों के पीछे के वैज्ञानिक पक्ष को समझने के लिए प्रेरित कियाऔर प्रथम पांच श्रेष्ठ विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किया । संचालन नीतिश लाड़ ने किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!