
प्रथम बार खंडवा स्टेशन पहुंची हड़पसर ट्रेन का किया स्वागत।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की तरफ से ट्रेन के लोको पायलट का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत।
खंडवा को मिली मुजफ्फरपुर हड़पसर साप्ताहिक एसी ट्रेन की सौगात।
खंडवा। क्षेत्रवासियों को मंगलवार से नई साप्ताहिक ट्रेन संख्या 15589/90 मुजफ्फरपुर हड़पसर एसी एक्सप्रेस की सौगात मिली है। प्रथम आगमन पर ट्रेन के लोको पायलट का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया।
समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि ट्रेन संख्या 15589 मुजफ्फरपुर से निकल कर मंगलवार शाम 5.45 बजे खंडवा पहुंची । ट्रेन के प्रथम आगमन पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और शहरवासियों की तरफ से ट्रेन के लोको पायलट बीपी राणे और सिद्धार्थ सिंग को पुष्प माला पहना कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि नई ट्रेन के शुरू होने से खासकर पुणे के लिए हमारी ओर से लगातार पुणे के लिए ट्रेनों की बढ़ोतरी की मांग पूरी हुई है। सांसद पाटिल ने क्षेत्रवासियों से नई ट्रेन सुविधा का लाभ लेने की अपील की। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर स्टेशन पर रेल सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सोनी, पूर्व सदस्य एवं प्रवक्ता सुनील जैन, हरीश कोटवाले ,दिनेश पालीवाल जिला महामंत्री सूरज पाल सिंह सोलंकी , गणेश गुरबाणी आशीष चटकले, चंद्रेश पचौरी, तेजेंद्र बॉथम, हेमंत पाटिल,महेश जायसवाल,
भरत सोनी, स्टेशन प्रबंधक अरविन्द साहा और राम बाबू आदि मौजूद थे।












