ताज़ा ख़बरें

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को फुटबाल वालीबाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

खास ख़बर

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को फुटबाल वालीबाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

क्रिकेट में पालीवाल क्लब एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेंट पॉयस स्कूल नेजीत दर्ज की।

खेल प्रतियोगिता में शामिल विधायक कंचन तनवे ने प्रधानमंत्री और सांसद को खेल आयोजन के लिए दिया धन्यवाद।

खंडवा।। इन दिनों जिला मुख्यालय खंडवा में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत 10 प्रकार के खेल स्कूलों विद्यालय कॉलेज एवं खेल मैदानो में खेले जा रहे हैं। स्कूलों में जहां फुटबॉल कबड्डी वालीबाल के मैच आयोजित हो रहे हैं वही एसएन कॉलेज ग्राउंड और जिमखाना क्रिकेट मैदान पर अलग-अलग टीमों द्वारा क्रिकेट मैच भी खेले जा रहे हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को स्थानीय संत पायस हायर सेकेंडरी स्कूल में फुटबॉल और व्हाली बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सेंट पायस स्कूल ने व्हाली बाल प्रतियोगिता में आई पी एस स्कूल को हराया । फुटबॉल प्रतियोगिता में सेंट पायस के ही अंडर 17 की टीम ने अंडर 19 टीम को हराया। प्रवक्ता सुनील जी ने बताया कि मंगलवार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कंचन मुकेश तनवे ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए मैच का आनंद लिया। इस अवसर पर विधायक कंचन तंवे ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और सभी छात्र एवं छात्राओं ने अपने मनपसंद खेल में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने खेल को महत्व देते हुए पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रारंभ करवाया। सांसद जी को भी धन्यवाद देते हो कि उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर खेल गतिविधियों आगे बढ़ाया हें। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंगलवार को ही जिम मैदान पर फ्री क्वार्टर फाइनल मैच पालीवाल क्रिकेट क्लब और एमसीसी के बीच संपन्न हुआ, जिसमें पालीवाल क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 132 रन बनाए वही एमसीसी की पूरी टीम मात्र 50 रन बनाकर आउट हो गई और पालीवाल क्लब में यह मैच जीत लिया।खेल के कार्यक्रम में विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे सांसद खेल महोत्सव प्रभारी दिनेश पालीवाल नारायण नार्मदीय समाज के अध्यक्ष मोहन काशिव शाला के मैनेजर फादर सीजो,प्राचार्या सिस्टर विक्टोरिया,खेल शिक्षक विवेक दीक्षित,नीतू सिंग, हरीश कोटवाले, सुनील जैन, सदानंद यादव, तपन डोंगरे,प्रदीप यादव, चंद्रेश पचौरी, दुर्गेश शर्मा,प्रीति वर्मा, लोकेंद्र गौर, रानी वर्मा,भावेश बिल्लौरै, सुधीर साकल्ले, सागर आरतानी अनिल भगत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय दवे ने किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!