ताज़ा ख़बरें

होमगार्ड्स का 79वां स्थापना दिवस मनाया गया

खास खबर

होमगार्ड्स का 79वां स्थापना दिवस मनाया गया

खण्डवा//होमगार्ड्स का 79वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय उपस्थित थे।होमगार्ड्स तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड्स लाइन खण्डवा में विधायक श्रीमती तन्वे ने परेड की सलामी ली, जिसमें होमगार्ड्स, एसडीईआरएफ, आपदा मित्र, सिविल डिफेंस एवं एनसीसी कैडेट्स के प्लाटून शामिल रहे। सलामी के पश्चात् श्री रविन्द्र महिवाल, प्लाटून कमाण्डर ने अतिथियों को परेड का निरीक्षण कराया। कदमताल के साथ परेड कमाण्डर श्री मनीष यादव, प्लाटून कमाण्डर तथा श्री नितिन पुरे, परेड टूआईसी के द्वारा परेड का नेतृत्व किया गया। परेड में एसडीईआरएफ के रेस्क्यू वाहन मय उपकरण के साथ प्रदर्शन किया गया। होमगार्ड्स स्थापना दिवस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती तनवे ने गत वर्ष में होमगार्ड्स, नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की।
विधायक श्रीमती तन्वे ने होमगार्ड्स तथा एसडीईआरएफ जवानों के सेहत के लिये योग एवं व्यायाम हेतु विधायक निधि से होमगार्ड्स लाइन खण्डवा में “ओपन जिम” लगाये जाने की घोषणा की। परेड के पश्चात् होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा होमगार्ड्स स्वयंसेवी जवानों के मेघावी बालक बालिकाओं को शिक्षा निधि तथा प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर होमगार्डस और एसडीईआरएफ के अधिकारी कर्मचारी तथा स्वयंसेवी जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया। परेड कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने एस डी ई आर एफ के जवानों द्वारा लगाई गई आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!