
प्रदेश सरकार की नई सौगात ओंकारेश्वर में “पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा” का हुआ शुभारंभ।
*सांसद श्री पाटिल एवं विधायक श्री पटेल ने तीर्थ यात्रियों का किया स्वागत।
सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने इस सेवा के लिए मुख्यमंत्री का माना आभार।
खंडवा। पूरे देश में सड़कों के जाल के साथ लगातार रेल मार्ग में भी वृद्धि की जा रही है एवं जनता की सुविधा के लिए अब छोटे शहरों में भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो चुकी है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि देश में पहले अंतर राज्यीय वायु सेवा संचालित करने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश बन गया है। जहां पीएम श्री पर्यटन सेवा प्रारंभ की गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की एक सौगात प्रदेश के साथ खंडवा जिले को प्राप्त हुई हें। प्रथम बार महाकालेश्वर उज्जैन से शुक्रवार को प्रातः काल तीर्थ यात्रियों को लेकर हेलीकॉप्टर तीर्थ तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर कोठी हेलीपैड पर पहुंचा जहां सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं विधायक नारायण पटेल के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने तीर्थ यात्रियों का स्वागत अभिनंदन किया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटकों को त्वरित, सुगम और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर भोपाल से “पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा” का शुभारंभ किया था। इसके तहत ओंकारेश्वर में शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से उज्जैन से पांच तीर्थयात्रियों का आगमन ग्राम कोठी के हेलीपैड पर हुआ। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और मांधाता विधायक नारायण पटेल ने हेलीकॉप्टर से आने वाले सभी तीर्थयात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा, पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओंकारेश्वर एवं सहायक कलेक्टर डॉ. कृष्णा सुशीर, ओंकारेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा परिहार तथा जनपद अध्यक्ष पुनासा राव पुष्पेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि पार्षदगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। हेलीकॉप्टर से आए 5 तीर्थ यात्रियों ने ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन किए । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मुकेश काशिव ने सभी यात्रियों का माल्यार्पण कर एवं प्रसाद_श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
“पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा” के शुभारंभ अवसर पर सांसद पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन खंडवा जिले और ओंकारेश्वर के नागरिकों के लिए गौरव का दिन है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत 11 वर्षों में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों को टूरिस्ट सर्किट और हवाई यात्रा सुविधा से जोड़ा गया है। इस सुविधा के प्रारंभ होने से तीर्थयात्री कम से कम समय में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि जो यात्री समय के अभाव में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन नहीं कर पाते थे, वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से ओमकारेश्वर और उज्जैन आकर मध्य प्रदेश के दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में ओंकारेश्वर में विकास कार्य लगातार जारी हैं। ओंकारेश्वर में एकात्म धाम विकसित हो रहा है, घाटों का सौंदर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है। सिंहस्थ प्रारंभ होने से पूर्व ओंकारेश्वर फोरलेन सड़क से तो जुड़ ही जाएगा, साथ ही ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन भी शीघ्र ही प्रारंभ होगा जिससे रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक

पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर समुदाय और हर वर्ग के लिए विकास योजनाएं प्रारंभ की हैं। सड़क मार्ग और रेल मार्ग के बाद अब हवाई मार्ग से भी ओंकारेश्वर जुड़ गया है । उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए भविष्य में हेलीकॉप्टर सेवा के राउंड बढ़ाए जाएंगे ताकि और अधिक यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में विकास कार्यों के लगातार होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे स्थानीय व्यवसायियों की आय भी बढ़ रही है।
अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा ने इस अवसर पर बताया कि इस नई सुविधा से पर्यटकों को कम समय में अधिक गंतव्यों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस सेवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग तक की यात्रा अब मात्र 20 से 40 मिनट में संभव होगी।
इंदौर से उज्जैन तक 20 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया 5 हजार रूपये, उज्जैन से ओंकारेश्वर तक 40 मिनट की उड़ान का किराया 6500 और ओंकारेश्वर से इंदौर लौटने का किराया लगभग 5500 रूपये रखा गया है। इस सेक्टर के माध्यम से श्रद्धालु एक ही दिन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दोनों ज्योर्तिलिंगों के दर्शन आसानी से कर सकेंगे।
शुक्रवार सुबह ओंकारेश्वर के हेलीपैड पर उज्जैन से आए हेलीकॉप्टर में 5 तीर्थ यात्रियों का आगमन हुआ, जिनमें राजेश उदावत एम आई सी मेंबर इंदौर, मलखान कटारिया पार्षद इंदौर, परशुराम वर्मा पूर्व पार्षद इंदौर, हिमांशु सोनी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर एवं शुभम तिवारी शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा ने आभार प्रदर्शन किया।











