
बड़ौद 11 नवंबर
विद्यालय की रसोई में अचानक लगी आग, शिक्षक-विद्यार्थियों ने भागकर बचाई जान
।
आगर जिले के बड़ौद विकास खण्ड के ग्राम बिल्या स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्यालय की रसोई में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान विद्यालय में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, आग संभवतः गैस रिसाव या चूल्हे की चिंगारी से लगी।
विद्यालय स्टाफ ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और ग्रामीणों की मदद से स्थिति पर काबू पाया गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी विद्यार्थी सुरक्षित हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन 112 वाहन और पुलिस भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
विद्यालय के पश्चात् चंद्रशेखर शर्मा द्वारा बताया गया कि गैस लीकेजिंग की वजह से आग लगी गनीमत है कि कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन रसोई में रखा सामान बर्तन,राशन पूरी तरह जलकर खाक हो गया वहीं रसोई बनाने वाली महिला का एक की पेड मोबाइल भी जल गया है।












