
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। गोरखपुर जिला में हाई अलर्ट जारी,उपजिलाधिकारी गोला अमित कुमार जयसवाल, गोला सीओ दरवेश कुमार, बड़हलगंज थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, बड़हलगंज नोडल साइबर प्रभारी सुनील कुमार सिंह, एसएसआई कृष्ण कुमार गुप्ता कस्बा इंचार्ज आदित्य उपाध्यक्ष, मेडिकल चौकी इंचार्ज रवि निगम व बड़हलगंज पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
देवरिया, मऊ बार्डर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल, व्यस्ततम बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और कहा है कि वे हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।












