
*स्वच्छता अनुशासन की सख्त कार्रवाई*
खण्डवा/ नगर निगम खंडवा द्वारा स्वच्छता अनुशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़ोन क्रमांक 01 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 05 में मिश्रित कचरा फेंकने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान दीपक मोरे, लक्की, माधुरी तिवारी, रामस्वरूप कटारे, शिवचरण यादव, अशोक डोंगरे, अजय चौहान तथा दिनकर पवार द्वारा कचरा मिलाकर फेंकने की पुष्टि होने पर प्रत्येक से ₹100 के अनुसार कुल ₹800 का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान उमा हिरवे एवं अरुणा खराले उपस्थित रहे। ज़ोन प्रभारी भुवन श्रीमाली द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि वार्ड में स्वच्छता नियमों का कड़ाई से पालन हो।
इसी क्रम में ज़ोन क्रमांक 06 में भी स्वच्छता नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की गई, जिसमें आर. सी. चौधरी तथा आर. के. जी. मोटर्स द्वारा क्षेत्र में गंदगी फैलाए जाने पर ₹500-₹500 के अनुसार कुल ₹1000 का जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई में वार्ड दरोगा राधा रावल तथा लिपिक मोहन गाढ़े उपस्थित रहे। ज़ोन प्रभारी धीरज दवे ने यह सुनिश्चित किया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी स्वच्छता मानकों का पालन करें।













