ताज़ा ख़बरें

*मिशन अमृत संचय अभियान की कार्यशाला*

खबर नगर निगम से

*मिशन अमृत संचय अभियान की कार्यशाला*

खण्डवा// नगर निगम खंडवा द्वारा वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने तथा जल संरक्षण के महत्व पर जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को मिशन अमृत संचय अभियान के अंतर्गत शहरी जल समितियों एवं वार्ड क्रमांक 01 से 20 तक के पार्षदों हेतु एक प्रशिक्षण कार्यशाला एस. एन. कॉलेज सभागृह में आयोजित की गई। यह कार्यशाला जिले के कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता के निर्देशानुसार तथा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई।

कार्यशाला में प्रशिक्षक के. बी. मंसारे एवं डॉ. विवेक केशरे द्वारा पावर प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की विभिन्न विधियों पर विस्तृत जानकारी दी गई। सहभागी पार्षदों और जल समिति सदस्यों को यह बताया गया कि घरेलू एवं सामुदायिक स्तर पर किस प्रकार वर्षा जल को संरक्षित कर भूजल स्तर बढ़ाया जा सकता है। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से सूखे बोरवेल को रिचार्ज करने की तकनीक, सोख्ता गड्ढा निर्माण, छत के पानी को पाइप के माध्यम से भूमि में पहुंचाकर संग्रहित करने की प्रक्रिया, कंटूर खंती, डगवेल और गंदे नाले के पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से शुद्ध कर नदियों में जाने से रोकने जैसे विषयों पर विस्तार से दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका समाधान प्रशिक्षकों ने तकनीकी उदाहरणों के साथ किया। व्यर्थ जल बहाव को रोकने और समाजहित में जल संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा दशरथ मांझी के जीवन की प्रेरक घटना भी साझा की गई। नोडल अधिकारी एवं सहायक यंत्री वर्षा घिड़ोड़े ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है और प्रत्‍येक वार्ड में व्यवहारिक कार्य कर परिणाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

कार्यशाला के दौरान पार्षद ओमप्रकाश सिलावट, असलम गौरी, प्रहलाद यादव, राम वर्मा, प्रकाश यादव तथा कन्नू वर्मा ने सुझाव साझा किए और अभियान को अधिक प्रभावी बनाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में श्री वेद प्रकाश मालाकार, श्री पुनीत चौरसिया एवं श्री बिलाल पेंटर का भी सहयोग रहा।

अंत में सभी प्रतिभागियों ने वर्षा जल संचयन एवं जल संरक्षण के लिए शपथ ली कि वे अपने-अपने वार्डों में इस अभियान को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाएंगे और नागरिकों को इसके लिए प्रेरित करेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!