

नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार….
मंगलवार 4 नवंबर को छपारा पुलिस ने नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले जबलपुर निवासी मोहन दामन और उसकी पत्नी नीतू दामन को गिरफ्तार कर दोपहर 3:00 बजे न्यायालय में पेश किया है।
आरोपी पति पत्नी ने छपारा की दो सर्राफा दुकानदारों के पास पहुंचकर नकली सोने के आभूषण गिरवी रखे थे।
थाना प्रभारी ने बताया है कि 27 अक्टूबर को झंडा चौक स्थित चौरसिया ज्वेलर्स और 31 अक्टूबर को भीमगढ़ रोड स्थित साहू ज्वेलर्स में एक पुरुष और महिला आरोपी से तीन जोडी नकली जेवर व बाइक जब्त महिला ने सोने के कान के फूल गिरवी रखकर 20-20 हजार रुपये लिए थे बाद में ज्वेलर्स द्वारा जेवर जांचे तो वे नकली निकले। शिकायत के बाद पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने नकली सोने के जेवर गिरवी रख ठगी की थी।













