
#खुशियों_की_दास्तां
डॉक्टरों की टीम ने 3 वर्षीय देवांश के गले में फंसा सिक्का निकाला
—
खण्डवा//पुनासा विकासखण्ड के ग्राम सत्तापुर निवासी राजेश के 3 वर्षीय पुत्र देवांश के गले में पिछले 6 दिनों से एक सिक्का फंसा हुआ था। इसकी जानकारी परिवार में किसी को भी नहीं थी। एक दिन बच्चे को अचानक उल्टी हुई और बच्चे की स्थिति अत्यधिक गंभीर हो गई। माता-पिता देवांश को लेकर जिला चिकित्सालय खंडवा के ई.एन.टी. विभाग में आए, जहां नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील बाजोलिया ने उसे देखा तथा एक्स-रे एवं अन्य जांच करवाई, तो एक्स-रे रिपोर्ट में पता चला कि खाने की नली के बीच वाले भाग में एक सिक्का फंसा हुआ है। सिक्का लगभग 7 दिनों से फंसा होने के कारण दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन करना किसी खतरे से कम नहीं था। ई.एन.टी. विभाग ने तत्काल तत्परता और विशेषज्ञता दिखाते हुए डॉक्टर बाजोलिया एवं उनकी टीम ने दूरबीन पद्धति से सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर बच्चे के गले से सिक्का बाहर निकाला। नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील बाजोलिया की टीम में डॉ. मनीष, डॉ. श्वेता, डॉ. शिवम, एवं नर्सिंग ऑफिसर राजवंती, सपना, प्रियंका शामिल थे। सिविल सर्जन डॉ. अनिरूद्ध कौशल ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय देवांश के पिता राजेश ने अस्पताल की पूरी टीम का आभार प्रकट किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की












