
सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए एच.पी.वी. का टीका लगाया जायेगा , डॉक्टर्स व कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग
—
खण्डवा//मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए जिले में 14 से 15 वर्ष आयु वर्ग की किशोरी बालिकाओं को एच.पी.वी. का टीका लगाया जाएगा। सोमवार को सी.एम.एच.ओ. कार्यालय में इस टीकाकरण कार्यक्रम के सम्बंध में डॉक्टर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि 14 वर्ष पूर्ण कर चुकी और 15 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर रोग का टीका लगाया जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को इस आयु वर्ग की लड़कियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।












