Seoni newsमध्यप्रदेशसिवनी

सिवनी पुलिस का ‘साइबर मिशन’ अब कोई गुम मोबाइल या ऑनलाइन ठगी नहीं बचेगी अनसुलझी


एनसीआरपी,सीईआईआर व जेएमआईसी पोर्टल पर प्रशिक्षण।
पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी श्री सुनील मेहता के निर्देशन में साइबर सुरक्षा अंतर्गत साइबर क्राइम, गुम मोबाइल व ट्रेसिंग और साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन हेतु समन्वय व संबंधित पोर्टल पर शिकायतों का निराकरण कैसे करें विषय पर नोडल अधिकारी निरीक्षक श्री ओमेश्वर ठाकरे, साइबर सेल प्रभारी,मास्टर ट्रेनर आर. विनय चौरिया द्वारा समस्त थानों से उपस्थित 30 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया ताकि जन हित में आम जनों को साइबर सतर्कता व जागरूकता से जोड़ सकें, उनकी शिकायतों का निराकरण हों व सुरक्षा सतर्कता संबंधित जानकारी और प्रचार प्रसार से आम जन स्वयं सुरक्षित और जागरूक होकर अन्य जनों को भी जागरूक और सतर्क कर सकें। साथ जागरूकता सामग्री व विवेचना की बारीकियों को साझा किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!