ताज़ा ख़बरें

*चेम्बर ऑफ कॉमर्स की साधारण सभा व दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न*

*अन्नकूट उत्सव में हुआ शहर के व्यापारिक विकास पर सार्थक मंथन*

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा✍️

*चेम्बर ऑफ कॉमर्स की साधारण सभा व दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न*

*अन्नकूट उत्सव में हुआ शहर के व्यापारिक विकास पर सार्थक मंथन*

खण्डवा। पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की साधारण सभा, दीपावली मिलन समारोह व अन्नकूट उत्सव का आयोजन अग्रसेन धर्मशाला में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी नारायण बाहेती व कमल नागपाल ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन संरक्षक गुरमीत सिंघ उबेजा, अध्यक्ष सुनील बंसल, सचिव सन्तोष गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी के नेतृत्व में हुआ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में खण्डवा विधायक कंचन तनवे, निमाड़खेड़ी विधायक नारायण पटेल,पंधाना विधायक छाया मोरे तथा अशोक पालीवाल उपस्थित रहे। साधारण सभा में कार्यों की समीक्षा सचिव सन्तोष गुप्ता ने बीते वर्ष में चेम्बर द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी दी, जिनमें –निमाड़ को संभाग बनाने के प्रयास,रेलवे ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने के प्रयास, खण्डवा–इंदौर मार्ग की गति बढ़ाने की पहल,मोरटक्का पुल पर व्यापार हितैषी भारी वाहनों की पुनः आवाजाही प्रारंभ कराने और ट्रांसपोर्ट नगर समस्या के समाधान हेतु निरंतर संवाद शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि पूर्व में चेम्बर से 34 संस्थाएँ जुड़ी थीं, जो अब बढ़कर 37 हो चुकी हैं, तथा 3 नई संस्थाओं को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।
अध्यक्ष सुनील बंसल ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि व्यवस्थित यातायात हेतु बायपास रोड का निर्माण शीघ्र पूरा कर इंदौर रोड से जोड़ा जाना चाहिए।
विधायक कंचन तनवे ने कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स शहर के आर्थिक विकास में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। विधायक नारायण पटेल ने कहा सरकार कितने भी संसाधन लगा दे, यदि व्यापार में मंदी है तो विकास ठहर जाता है। खण्डवा के व्यापारी गंभीर, कर्मठ और समर्पित हैं।उन्होंने अपने विस्थापन काल में मुक्तिलाल नरेड़ी के सहयोग को याद करते हुए व्यापार में एकता का संदेश दिया। विधायक छाया मोरे ने व्यापारियों से पंधाना विधानसभा क्षेत्र में उद्योग लगाने का आग्रह किया।
गुरमीत सिंह उबेजा ने जिला विकास समिति सहित अन्य महत्वपूर्ण समितियों में चेम्बर प्रतिनिधियों को शामिल किए जाने की आवश्यकता जताई। सी ए प्रियेश अग्रवाल ने जीएसटी विषय पर उपयोगी जानकारी दी।मनोज सोनी ने रेलवे से जुड़ी उपलब्धियों को साझा किया।अशोक पालीवाल व गोवर्धन गोलानी ने दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

*व्यापारिक सुझाव व सम्मान*
उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने सरकार से किसानों के साथ व्यापारियों की समस्याओं पर भी ध्यान देने की अपील की। आलोक सेठी ने “गला काट प्रतिस्पर्धा” से बचते हुए संतुलित व्यापार का संदेश दिया। नारायण बाहेती ने नीतियों की असमानता से रुधि औद्योगिक क्षेत्र के विकसित न होने दाल मिल व कॉटन व्यवसाय अन्य जगह चले जाने पर चिंता जताई और नए उद्योग स्थापित करने के प्रयासों की आवश्यकता बताई।कमल नागपाल ने कहा कि हनुमान जी की तरह चेंबर भी अपनी ताकत का अहसास नहीं कर पा रहा है।सबसे बड़ी व्यवसायिक संस्था चेंबर को व्यापार व्यवसाय में अभिवृद्धि के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए। चेम्बर ने मार्गदर्शक के रूप में मुक्तिलाल नरेड़ी,गेहीराम सीतलानी,अजीत सिंह उबेजा, सुरेशचंद्र जैन, डी.एन. पांडेय, श्यामदास शाह व नरेश हुमड़ का शाल, श्रीफल व सम्मानपत्र से सम्मान किया।व्यापार में विशेष उपलब्धि व पदोन्नति पर जैकी पालीवाल,
सिद्धार्थ मेहता, नीरज भंडारी एवं घनश्याम सन्तवानी को भी सम्मानित किया गया।एलपीजी एसोसिएशन के चेम्बर से जुड़ने पर मंगलेश तोमर सुनील सकरगाये का स्वागत हुआ।समाजसेवी सुनील जैन ने चेम्बर के कार्यों की सराहना करते हुए सफल आयोजन की बधाई दी।कार्यक्रम में मोहन दिवान, मनीष अग्रवाल, अनिल मित्तल, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुनील जैन, राजनारायण परवाल,नारायण बाहेती, सुभाष मेहता, राजेन्द्र गर्ग, कमल नागपाल,मुकेश तनवे, धर्मेन्द्र बजाज, मोहन गंगराडे सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन राजेश खत्री ने किया तथा आभार सचिव सन्तोष गुप्ता ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!