ताज़ा ख़बरें

सरदार वल्लभ भाई पटेल की डेढ़ सौ वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा की जिला कार्यशाला संपन्न।

खास खबर

सरदार वल्लभ भाई पटेल की डेढ़ सौ वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा की जिला कार्यशाला संपन्न।

सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को जन जन तक पहुंचाना होगा, ,,सांसद श्री पाटिल,,

खंडवा।। भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 में जयंती जिला स्तर पर 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक मनाई जाएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में अलग-अलग स्थान से पदयात्राएं भी निकलेगी। आयोजित कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रख कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रूप से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल महापौर अमृता अमर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे महामंत्री धर्मेंद्र बजाज सूरजपाल सिंह संतोष सोनी भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि
आज हम यहाँ “लौह पुरुष” सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाने को लेकर एकत्र हुए हैं, ताकि उनके विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। स्वतंत्रता के पश्चात जब देश अनेक रियासतों में बंटा हुआ था, तब सरदार पटेल ने अद्वितीय नेतृत्व, अदम्य साहस और दूरदर्शिता का परिचय देते हुए भारत को एकजुट करने का कार्य किया। उन्होंने “खंड-खंड भारत नहीं, एक भारत” की भावना को साकार किया और हमें वह एकता दी, जो आज हमारी पहचान और गर्व का विषय है। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा के कार्यकर्ता, देश का प्रत्येक युवा, मिलकर उस भारत के निर्माण में भागीदार बन सकता है, जिसका सपना सरदार वल्लभभाई पटेल ने देखा था। इस अभियान का सबसे महत्वपूर्ण चरण 26 नवंबर, संविधान दिवस से आरंभ होगा। गुजरात स्थित सरदार पटेल के जन्म स्थान करमसद से यूनिटी मार्च शुरू किया जाएगा, जो लगभग 152 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए केवड़िया पहुंचेगा। मंगेश दुबे ने बताया कि मंगलेश तोमर ने बताया कि कार्यशाला को महापौर अमृता अमर यादव, सुभाष कोठारी, हरीश कोटवाले, धर्मेंद्र बजाज ने भी कार्यशाला को संबोधित कर सरदार वल्लभभाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए आयोजीत कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया। कार्यशाला में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता अमर यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले, सुभाष कोठारी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बजाज, संतोष सोनी, सूरजपाल सिंह,अरुण सिंह मुन्ना, मुकेश तनवे, कैलाश पाटीदार, सुनील जैन, मंगल यादव, ममता बोरसे, श्याम सिंह मौर्य,तपन डोंगरे, प्रियांशु चौरे, सुधांशु जैन,आशीष राजपूत, भारत पटेल, मंगलेश तोमर, श्रृंगी उपाध्यक्ष, इंदु दुबे,शारदा तादंले, रोशनी गोलकर,श्रुति जैन सहित मंडल अध्यक्ष एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!