ताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

*शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण पर फोकस करें- अपर कलेक्टर*

*शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण पर फोकस करें- अपर कलेक्टर*

समय – सीमा और विभागीय समंवय समिति की बैठक में निर्देश

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश

मंडला। जिला योजना भवन में समय सीमा एवं विभागीय समंवय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण पर फोकस करें। रैकिंग माह के साथ 50 दिवस की शिकायतों को भी बंद कराएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में सिंगल डिजिट में शिकायतें लंबित हैं, वह इस सप्ताह सभी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। अधिक संख्या में लंबित शिकायतों के लिए पंचायत, राजस्व, जनजातीय विकास, स्कूल शिक्षा के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि दैनिक आधार पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए संबंधित से स्वयं प्रतिदिन प्रगति लें। प्रतिदिन बंद कराई गयी शिकायतों की सभी जिला अधिकारी जिला स्तरीय ग्रुप में दैनिक रिपोर्ट निर्धारित समय पर करें।
बैठक में एसडीएम मण्डला श्रीमती सोनल सिडाम ने सभी अधिकारियों को शरद पूर्णिमा पर नमामि नर्मदे महाआरती ट्रस्ट द्वारा 6 अक्टूबर से महाआरती के समय परिवर्तन तथा शरद उत्सव की जानकारी से अवगत कराया। समीक्षा बैठक में सीएम- सीएस मानिट, समग्र ई केवाईसी, सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों की पोर्टल पर एंट्री, उच्च न्यायालय के अवमानना प्रकरण, रिट पिटीशन, भूमि आवंटन, पल्स पोलियो दिवस, विजन डाक्यूमेंट्स तथा अंतर्विभागीय विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, एसडीएम नैनपुर श्री आशुतोष ठाकुर, एसडीएम घुघरी श्री हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!