रिपोर्टर =भव्य जैन
झाबुआ। नगर के नेहरू मार्ग पर स्थित 1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में समाज जन द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर एवं 108 आचार्य विद्यासागर जी महाराज, 108 आचार्य समयसागर जी महाराज, 108 आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज तथा 105 गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रातः 6:00 बजे प्रभु जी का अभिषेक एवं शांति धारा विधिवत संपन्न की गई, जिसके पश्चात सामूहिक पूजन का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
बहादुर सागर तालाब के किनारे स्थित चमत्कारी के 1008 श्री चंद्र प्रभु नसिया जी मंदिर परिसर में रात्रि 8:00 बजे 48 दीपकों से महा आरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात गरबा रास एवं केसरिया दूध की व्यवस्था रखी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राची कोठारी एवं पिंकी शाह द्वारा “स्वदेशी अपनाओ” विषय पर सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक गरबा प्रस्तुति दी गई। समाज के सभी वर्ग — पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे — उत्साहपूर्वक गरबा रास में शामिल हुए और देर रात तक उल्लास का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों सहित बड़ी संख्या में दिगंबर जैन समाजजन उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।










