
मोघट पुलिस द्वारा पारिवारिक विवाद पर चाकू मारकर साले की हत्या करने वाले जीजा को किया गया गिरफतार
खंडवा, 21 सितंबर 2025
दिनांक 20.09.2025 को फरियादिया ममता पति मनीष चांगरे उम्र 35 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास ग्राम सिहाड़ा ने थाना मोघट रोड पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 20-09-25 को शाम करीबन 06.30 बजे वह अपने घर के बाहर बैठी थी और उसका पति मनीष पिता राजू चांगरे जो दिव्यांग है जो घर के बाहर दिव्यांग सायकल पर बैठे थे। तभी पास में रहने वाली उसकी ननद संगीता का पति गणेश शिंदे पिता सुनील शिंदे अपने हाथ में चाकू लेकर आया और पुराने झगड़े की दुश्मनी को लेकर उसके पति मनीष पर जान से मारने की नियत से चाकू से गर्दन, सीने व शरीर पर हमला किया जिससे पति को चोट लगी।फिर वह और उसका देवर राहुल पति को अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर ने उसके पति मनीष को मृत घोषित कर दिया। गणेश शिंदे नें पुरानी दुश्मनी को लेकर चाकू से हमला चोट पहुंचा कर मेरे पति मनीष चांगरे की हत्या कर दी है। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी गणेश पिता सुनील शिंदे निवासी ग्राम सिहाडा के विरूद्ध थाना मोघट रोड खंडवा पर अपराध क्रमांक 301/25 धारा 103 (1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना एक दिव्यांग व्यक्ति की हत्या उसके जीजा द्वारा करने से ग्राम सिंहाडा एवं खंडवा शहर में सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के आदेशानुसार घटना के फरार आरोपी गणेश शिंदे की तलाश हेतु अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मोघट रोड निरीक्षक धीरेश धारवाल, उनि रूपसिंह सोलंकी एवं चौकी प्रभारी रामेश्वर उनि सुभाष नावडे हमराह बल के साथ घटना स्थल पहुंचे, घटना स्थल निरीक्षण कर एफएसएल टीम की सहायता से घटना स्थल से साक्ष्य संग्रहित किये।
आरोपी के फोटो सोशल मिडीया पर एवं अन्य थानो को प्रसारित किये गये एवं अलग-अलग टीम गठित कर फरार आरोपी के छिपने के संभावित स्थानो पर रवाना की गई। इसी दौरान विश्वस्त मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की उक्त घटना करने वाला आरोपी गाडी खाना रेल्वे पटरी के पास घूम रहा है। जो पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडा जिससे पूछताछ करते अपना नाम महेन्द्र उर्फ गणेश पिता सुनील शिंदे जाति मेहतर उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सिहाड़ा बताया घटना के संबंध में पूछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया एवं घटना मे प्रयुक्त चाकू एवं घटना के समय पहने कपडे रेल्वे पटरी मथेला के पास झाडियो मे छिपाना बताया जो आरोपी के बताये अनुसार उक्त चाकू एवं कपडे को जप्त किया गया। मोघट पुलिस टीम द्वारा उक्त सनसनी खेज मामले के फरार आरोपी महेन्द्र उर्फ गणेश पिता सुनील शिंदे को घटना करने के 08 घंटे के भीतर गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार आरोपी को दिनांक 21.09.25 को न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।











