
त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो चीफ अभिषेक यादव
गोरखपुर
गगहा क्षेत्र के हाटा बाजार में गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर सड़क व सर्विस रोड पर अतिक्रमण करने से आये दिन हो रहे जाम से लोगों को हो रही परेशानी से लोगों ने अतिक्रमण को खाली कराने के लिए कार्यदाई संस्था जेपी व एन एच आई,और राजस्व टीम के साथ स्थानीय पुलिस फोर्स मौजूद थे।टीम ने जब अतिक्रमण खाली कराने का प्रयास किया तो स्थानीय दुकानदारों के विरोध के कारण टीम बिना अतिक्रमण खाली कराए वापस लौटने पर मजबूर हो गए.
शुक्रवार को गगहा क्षेत्र के हाटा बाजार में हाईवे व सर्विस रोड पर अतिक्रमण को खाली कराने के लिए पहुंची संयुक्त टीम को स्थानीय दुकानदारों के भारी विरोध का सामना करना पड़ता अन्त में टीम को बिना अतिक्रमण खाली कराए वापस लौटना पड़ा.सयुक्त टीम के एक कर्मचारी ने कि आये दिन अतिक्रमण के कारण हाटा बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है स्थानीय लोगों ने जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए जनसुनवाई पर शिकायत दर्ज कराई थी.उच्चाधिकारियो के निर्देश पर जब अतिक्रमण खाली कराने पहुंचे तो स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया, इसलिए संयुक्त टीम वापस लौट आई.

एन एच आई के लाइजनिंग आफिसर राकेश वर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर परियोजना निदेशक के निर्देश पर हम लोग हाईवे व सर्विस रोड व नाली पर हुए अतिक्रमण को खाली कराने पहुंचे तो वहां स्थानीय दुकानदारों का विरोध का सामना करना पड़ा.हाटाबाजार में सबसे ज्यादा अतिक्रमण लोगों ने किया है इसलिए अब एक दो दिन लाउडस्पीकर से अतिक्रमण खाली करने का अलाउंस कराया जायेगा उसके वावजूद खाली नहीं करने पर प्रशासनिक मदद लेकर अतिक्रमण खाली कराया जायेगा.चूकि हाटा बाजार में सबसे अधिक अतिक्रमण के वजह से जाम की समस्या है.

…. स्थानीय व्यापारियों का भारी विरोध
शुक्रवार को हाटा बाजार में आम लोगों को जाम से निजात दिलाए पहुंची संयुक्त टीम को वहां के स्थानीय दुकानदारों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा, दुकानदारों ने नारेबाजी के साथ झुंड़ में पहुंच कर बिना नोटिस खाली कराने का विरोध जताया.भारी विरोध को देखते हुए संयुक्त टीम को पीछे हटना पड़ा.
अतिक्रमण खाली कराने पहुंची टीम में एन एच आई के साइड इंजीनियर सचिन विश्वकर्मा, कार्यदाई संस्था जेपी के त्रिपुरारी दिक्षित,राजस्व निरीक्षक तारकेश्वर कुमार,हल्का लेखपाल व उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप यादव, राहुल सिंह, शमशेर सिंह और कांस्टेबल शुभम सिंह और सोनू यादव मौजूद रहे ।.










