
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा✍️
गणेशोत्सव के चलते धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन में मिलन मेले का आयोजन हुआ

खण्डवा/जिलेभर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की धूम चरम पर है इसी के चलते शहर में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग ढाई सौ से ऊपर गणेश जी के पंडाल का निर्माण किया गया है बड़े शहरों की तर्ज पर झिलमिलाती लाइटिंग व सजावट के बीच बड़े पांडालों की गणेश प्रतिमाएं व स्थाई झांकियां नौजवान, बुजुर्ग तथा बच्चों को बरबस अपनी और आकर्षित कर रही है कहीं गणेश जी की प्रतिमाएं अपने सौम्य रूप को लेकर विराजित की गई है तो कहीं अलग-अलग स्वरूपों में दर्शाकर बच्चों को खूब लुभा रही है। इसी के चलते कई स्थानों पर 10 दिनों तक यह उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है ।इसी तारतम्य में शीतला माता गली धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन में भी श्री धाकड माहेश्वरी पंचायत भवन समिति खंडवा,श्री अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा, स्थानीय समिति खंडवा, महिला संगठन खंडवा, व युवा संगठन खंडवा के संयुक्त तत्वावधान में श्री गणेश जी की प्रतिमा विराजित की गई है जहां पहले दिन से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को भी तंबोला व मिलन मेले का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक बंधुओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसमें समाज की मातृशक्तियो व बंधुओ ने मिलकर विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाये जिसका समाज जनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खूब आनंद उठाया।इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रश्न मंच व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।











