
चौकी पुनासा थाना नर्मदानगर द्वारा नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से किया गया दस्तयाब
अपहरण एवं बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा, 30 अगस्त 2025 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा नाबालिग बालिकाओ की बरामदगी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री मनोहर सिंह गवली के नेतृत्व में थाना नर्मदा नगर के अपराध क्रमांक 144/25 धारा-137(2),87,64(2)m बीएनएस एवं 5L/6 पक्सो एक्ट की अपह्रता नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 01.06.2025 को फरियादी ने चौकी पुनासा मे रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लडकी दिनांक 25.05.2025 के शाम बिना बताए घर से कही चली गई है,जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नर्मदानगर मे अपराध क्रमांक 144/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान संदेही व अपहर्ता की तलाश पतारसी के दौरान तकनीकी सहायता प्राप्त कर एसडीओपी मूंदी श्री मनोहर सिह गवली एवं निरीक्षक विकास खींची थाना प्रभारी नर्मदा नगर के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी पुनासा उनि राजेन्द्र सयदे, प्र.आर. 413 अरविंद की टीम गठित कर भेजा गया। उक्त टीम द्वारा ग्राम डाभड थाना ऊन जिला खरगोन से अपह्रता नाबालिक बालिका को आरोपी रोहित पिता राजेश चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी डाभड थाना ऊन जिला खरगौन के कब्जे से दिनांक 29.08.2025 को बरामद कर दस्तयाब किया गया बाद दस्तयाब बालिका व आरोपी रोहित को हमराह लेकर चौकी पुनासा आए एवं अपह्रता के कथन अनुसार प्रकरण मे धारा-87,64(2)m बीएनएस एवं 5L/6 पाक्सो एक्ट का ईजाफा कर आरोपी रोहित से जुर्म सदर के बारे मे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से बाद रोहित पिता राजेश चौहान जाति निहाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम डाभड थाना ऊन जिला खरगोन को दिनांक 30.08.2025 को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय खण्डवा के समक्ष पेश किया गया जहाँ से जेल वारण्ट प्राप्त होने पर आरोपी रोहित को जिला जेल खण्डवा मे दाखिल किया गया।












