*खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन*
• उपखण्ड अधिकारी द्वारा क्षेत्र की समस्या को तत्काल संज्ञान में ले कर ठीक कराने का दिया आश्वासन।
म्योरपुर क्षेत्र के कई गांव में बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली के कारण अकसर ट्रांसफार्मर जल जाया करते हैं। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी म्योरपुर के मण्डल अध्यक्ष मोहर लाल खरवार ने जब क्षेत्र में भ्रमण किया तो उस दौरान आम जन मानस के द्वारा यह संज्ञान में आया कि यहां पर लगे ट्रांसफार्मर अकसर बरसात के मौसम में आकाशीय विद्युत के कारण अकसर जल जाया करते हैं। जिसका नियत कारण अत्यधिक जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से ज्यादातर ट्रांसफार्मर जल जाया करते हैं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को पत्र के माध्यम से ज्ञापन दे कर तत्काल ट्रांसफार्मर को ठीक करवाने की बात कही। और इस प्रकार से क्षेत्र में जल रहे ट्रांसफार्मर के मामले में उचित सुरक्षा अपनाते हुए इसे सुरक्षित रखने का कार्य भी किया जाए। जिससे यहां के बिजली उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हो सके। इस विषय को लेकर उपखण्ड अधिकारी द्वारा क्षेत्र की समस्या को तत्काल संज्ञान में ले कर ठीक कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष शिव सागर जायसवाल, कुंडाडीह ग्राम प्रधान सुरेन्द्र रवानी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
2,502 1 minute read











