
निमाड़ की प्रसिद्ध कथा वाचिका का जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे ने किया स्वागत
खण्डवा//श्रीधाम वृंदावन जहा श्रीमद् भागवत कथा का सप्तदिवसिय आयोजन वृंदा धाम आश्रम में परमपूज्य स्वामी गणेशानन्द गिरिजी महाराज के पावन पुनीत सान्निध्य में मंडलेश्वर की सुविख्यात कथावाचिका सुश्री दीदी चेतना भारती के सुमधुर कंठ से होने जा रहा है। भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा और भगवान श्री राधाकृष्ण के नित्य लीला स्थल ब्रज धाम के प्रतिदिन दर्शन और वंदन के साथ साथ निमाड़खंड तथा अन्य क्षेत्रों के भक्तगण कथा का भी आस्वादन करेंगे। कल खंडवा रेलवे स्टेशन पर यात्रा के शुभारंभ अवसर पर दीदी श्री तथा अन्य भक्तो का स्वागत खंडवा जिला पंचायत के जिला अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेडे, स्वदेश वानखेडे, मुकेश जी पाटिल, श्री धर्मचंद जी पटेल प्रदीप पटेल द्वारा किया गया,एवं दीदी से आशीर्वाद प्राप्त किया, कथा में खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल,देवास जिले के भक्तगण कथा श्रवण हेतु दीदी के साथ गए।













