
*लवकुशेशवर महादेव में हुआ पार्थेश्वर पूजन एवं रुद्राभिषेक*

खण्डवा//*खंडवा के महावीर बाग हनुमान नगर स्थित श्री लवकुश्वेश्वर महादेव मंदिर में महावीर हनुमान समिति द्वारा पार्थेश्वर पूजन एवं रुद्राभिषेक किया गया*
खण्डवा//*मंदिर से जुड़े मुदित जेटली ने बताया सोमवार विशेष होने से कालोनीवासियों ने मंदिर में 101 पार्थेश्वर शिवलिंग निर्मित कर विधि विधान से पूजन करवाया इसमें नरेंद्र तिवारी प्रमुख यजमान रहे, पूजन कार्य पंडित कपिल चन्द्रे ने करवाया जिनकी प्रेरणा स्वरुप श्री बसंत कुमार चौरे , अजय गुप्ता, राजेंद्र जल्खरे, श्याम शर्मा, दीपक सांड, महेंद्र शाह,यू एम घोड़की, निखिल शाह, आदि ने पूजन कर सभी के अच्छे स्वास्थ्य और विश्व शांति स्थापित हो ऐसी मनोकामना की*












