
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना
खण्डवा//नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के उदघोष से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो रहा था अवसर था स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्यानगंज खंडवा विद्यालय में शनिवार को हरवर्ष की भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका पालीवाल,श्रीमती योगिता माहेश्वरी व श्रीमती मति आशा अग्रवाल रही। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे और सभी ने अपनी नटखट अठखेलियों से सभी को लुभाया साथ ही नाटय प्रस्तुति के माध्यम से श्री कृष्ण के जन्म का बड़ा ही सुंदर चित्रण किया और सभी ने श्री कृष्ण के धार्मिक भजनों पर खूब नृत्य किया और हांडी में से माखन मिश्री को निकालते हुए दृश्य बखूबी प्रदर्शित किया इसके पश्चात विद्यालय में बड़े भैया बहिनो का मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने बढ़कर उत्साह से सहभागिता की कार्यक्रम के समापन पर सभी राधाकृष्ण की वेशभूषा में आये भैया बहिनो को अथितिद्वय ने पुरस्कृत भी किया।इस अवसर पर खण्डवा विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी लववंशी,संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी,प्रधानाचार्य श्री दिलीप जी सपकाले,श्री राधेश्याम जी चौहान,श्री अरुण जी गायकवाड़ सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण व भैया बहिनो की मौजूदगी में श्रीकृष्ण जी की आरती हुई व प्रसादी वितरण किया गया।