
‘‘पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0‘‘ का विमोचन कार्यक्रम संपन्न
अच्छा कार्य करने वाली पंचायतो के प्रतिनिधि हुए पुरुस्कृत
खंडवा 8 अगस्त 2025, छैगांवमाखन के मंडी प्रांगण में शुक्रवार को ‘‘पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0‘‘ का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक श्रीमती छाया मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सुदेश बानखेडे, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्री राम चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम में पुरस्कृत होने वाली पंचायतो के सरपंच व सचिवों को कलेक्टर श्री गुप्ता एवं विधायक श्रीमती मोरे ने शुभकामनाएं और बधाई दी।
जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौडा ने इस अवसर पर बताया कि 9 थीम और संबंधित विभागों से जानकारी लेकर पोर्टल पर प्रविष्टियां करने के मामले में जिन ग्राम पंचायतों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें आज के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मातपुर ग्राम पंचायत को ₹11000 का चेक दिया गया, जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गरबड़ी माल को 7100 का चेक दिया गया । इसी तरह तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छापकुंड ग्राम पंचायत को ₹5100 का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
इसके अलावा 7 अन्य ग्राम पंचायतों को 2100-2100 रुपए के चेक प्रदान किये गये। इस विमोचन कार्यक्रम में कुल 20 पंचायतों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया । कुल 10 ग्राम पंचायत को सांत्वना स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। डॉ. गौडा ने बताया कि ष्पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 में विभागों से तालमेल बनाकर जो पंचायतें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी, उन्हें आगे भी सम्मानित किया जाएगा।